भारत में
आधार कार्ड जब से लागू हुआ है तब से लोग अपने आधार कार्ड अभी तक बनवा रहे हैं। अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपके बहुत से काम रुक सकते हैं। सरकारी योजनों और बैंकों में इसे पहले ही ज़रूरी कर दिया है। अगर आपके पास गैस का कनेक्शन है तो भी आपने अपना आधार कार्ड देकर गैस के कनेक्शन को link किया होगा। लेकिन अगर आपने अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो आपको आज ही apply करना चाहिए, इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेण्टर पर जाना होगा।
ये तो ऐसी बाते हैं जो पुरानी हो चुकी हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि अब income tax के लिए अपने pan card को aadhar card से link करना ज़रूरी हो गया है, इसके लिए
income tax department ने 30 june तक का वक़्त दिया है। 30 जून से पहले अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ जोड़ना न भूलें क्यों की इससे आपको दिक्कत आएगी।
तो आज मैं आपके लिए एक ऐसा article लेकर आया हूँ जिससे आप ये जानेंगे कि pan card को aadhar card से link kaise karen, साथ ही आप ये भी जानेंगे कि आधार और पैनकार्ड को लिंक करना क्यों जरूरी है। तो चलिए जानते हैं।
Pan card aadhar से link करना क्यों है ज़रूरी:
जैसा कि आपको पता है हाल ही में हमारे देश भारत में नोटबंदी हुई थी जिसका सबसे बड़ा कारण काला धन जमा करने वालों को उजागर करना था, और बहुत से लोगों को income tax department ने पकड़ा भी है। इसी कारण से income tax भरने के लिए अपने पैन कार्ड को लिंक करना ज़रूरी हो गया है।
अगर आप 30 जून तक आधार पैनकार्ड से लिंक नहीं करते हैं तो आपका pan card cancel कर दिया जायेगा, और आप भविष्य में income tax नहीं भर पाएंगे। और जब आप अपना इनकम टैक्स नहीं भर नहीं पाएंगे तो आपकी कंपनी को financial दिक्कत आ सकती है। और अभी तक इसके बारे में जानकारी नहीं दी गयी है, कि जो लोग अपना पैन नंबर आधार नंबर से लिंक नहीं करेंगे तो उनका क्या होगा, फ़िलहाल आपके पास टाइम है।
Pan card Aadhar Linking कैसे करें:
अब आप स्टेप को follow करते जाएँ और आपका पैन नंबर आधार नंबर के साथ जुड़ जाएगा।
- सबसे पहले आप नीचे दिए हुए लिंक पर जाकर इस वेबसाइट को open करें।
- जब आप website पर पहुंचेंगे तो आपको यहाँ पर left side में एक लिंक दिखेगा, अगर आप मोबाइल से website खोल रहे हैं तो आप इस लिंक को खोजें, जैसा नीचे फोटो में दिया गया है|
यहाँ पर आपको Link Aadhar लिखा हुआ मिलेगा बस इसी पर आपको ओपन करना है|
- जैसे ही आप इस link पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपको कुछ जानकारी भरनी होगी|
- आपका Pan Card नंबर
- आपका आधार नंबर
- आधार कार्ड पर लिखा हुआ आपका नाम
जब आप सारी जानकारी भर ले तब उसके बाद आपको दिए गए हरे बटन को दबाना है जिसपर लिखा है ” Link Aadhar”.
जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करते हैं तो आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो जायेगा और आपके सामने यह लिखा आएगा कि आपका आधार पैनकार्ड के साथ लिंक हो गया है|
नोट: अगर आपके आधार कार्ड और पैन कार्ड में अलग अलग नाम है तो आप अपना सही नाम दोनों में सही करवाए उसके बाद ही आधार कार्डऔर पैन कार्ड को लिंक करें|
अगर आपका पैन कार्ड खो गया है और आप इसके आब्रे में जानकारी चाहते हैं की अपने खोये पैन कार्ड का नंबर कैसे पता करें तो आप इसे ज़रूर पढ़ें: खोये पैन कार्ड की जानकारी कैसे करें |
मैंने आपको हिंदी में aadhar linking with pan card बताया है , आपको इसके बाद भी कोई समस्या हो रही हो तो आप हमें ज़रूर बताये क्यों की आपको ३० जून से पहले अपने pan card ko aadhar se link karna zaroori hai.
Be the first to comment