पहेलियाँ किसी व्यक्ति की बौद्धिक शक्ति को परखने के लिए प्रयोग की जातीं हैं, ये एक प्रकार के ऐसे प्रश्न हैं जिन्हें बड़ी चतुराई से घुमा कर पूंछा जाता है| पहेलियाँ सदियों से पूँछी बताई जा रही है, पहले के ज़माने में इनका बहुत उपयोग हुआ करता था| लेकिन आज के आधुनिक युग में इसका चलन कम है| पहले जब किसी व्यक्ति की बुद्धि की परीक्षा लेनी होती थी तब उससे पहेलियाँ ही पूँछी जातीं थीं| आज के इस लेख में हम बात करेंगे हिंदी पहेलियाँ और उत्तर के बारे में (Paheliyan In Hindi With Answer)
पहेलियों को दरसल कई तरीके से पूंछा जाता है जैसे पहले के ज़माने में पहेलियाँ गाकर बोली जातीं थीं और फिर लोग उनका उत्तर भी दिया करते थे| दूसरा तरीका दो लाइन के दोहे के रूप में हुआ करता था जो की पहले समय की बहुत प्रचलित पहेलियाँ हुआ करतीं थीं| एक समय था जब पहेलियों को संस्कृत में भी पूंछा जाता था, तब लोग आम बोल चाल में संस्कृत का उपयोग करते थे, लेकिन ज्यादातर पहेलियों की भाषा क्षेत्रीय हुआ करती थी| अब आज का युग भी पहेलियों को पसंद करने लगा है क्यों कि मैंने अक्सर लोगों को (Paheliyan In Hindi With Answer) या इससे जुड़े शब्दों को सर्च करते देखा है।

paheliya in hindi
Dimagi Paheliyan दिमागी पहेलियाँ:
यहाँ पर मैं कुछ ऐसी पहेलियों को जोड़ रहा हूँ जो पहले के ज़माने में पूँछी जातीं थीं, फिर आगे आपको और भी कई सारी पहेली बताऊंगा जिन्हें आप अपने दोस्तों से पूंछ्कर उनका दिमाग घुमा सकते हैं। यहाँ आपको ऐसा कलेक्शन मिलेगा जिसे आप कहीं भी नहीं खोज पाएंगे। आप यहाँ Image Paheliyan भी देखेंगें जीके उत्तर आपको नीचे मिल जायेंगे।
पुराने समय की पहेलियाँ:
नीचे कुछ पहेली दी गयीं हैं जो भगवान से जुडी हैं लेकिन पुराने समय में अक्सर पूछीं जाया करतीं थी, चूँकि भगवान का काम सबसे पहले होता है इस लिए ये मैं आपके सामने प्रस्तुत कर रहा हूँ।
[alert-announce]1. हांथी कैसा सिर है जिसका, मानुष जैसा अंग।
मूसा जिसका वाहन रहता, अरुण देह सा रंग।।[/alert-announce]
[alert-announce]2. वीणा जिसके कर में रहती, वाहन जिनका मोर।
धरो ध्यान तुम उस देवी का, करो न अव तुम शोर।।[/alert-announce]
[alert-success]उत्तर: 1. गणेश जी 2. माँ सरस्वती[/alert-success]
मैं यहाँ केवल 2 Paheliyan दे रहा हूँ क्यों कि भगवान के नाम की जो पहेलियाँ मेरे पास हैं वो थोड़ी कठिन हैं और उनकी भाषा भी कठिन है जो कि आम लोगों को शायद समझ न आये इसी लिए यहाँ केवल 2 ही लिख रहा हूँ।
Also Read: Download Happy Dussehra HD Images
हिंदी पहेलियाँ:
[alert-announce]1. मिट्टी का घोडा लोहे की जीन, उसपर बैठा बुल बुलाया हकीम।[/alert-announce]
[alert-announce]2. एक तमाशा देखा जात, नाच उलट के घोडा खात।[/alert-announce]
[alert-announce]3. एक आँख उसमे भी जाला, दिन में बंद रात उजियारा।[/alert-announce]
[alert-announce]4. एक जानवर ऐसा, जिसकी दुम पर बना है पैसा।[/alert-announce]
[alert-announce]5. केशर है मुर्गा नहीं, नीलकंठ नहिं मोर।
लम्बी पूंछ बानर नहीं, चार पाँव नहिं ढोर।।[/alert-announce]
[alert-announce]6. सफ़ेद खेत काला बीज, बोने वाला गावे गीत।[/alert-announce]
[alert-announce]7. किसी में दो किसी में तीन, किसी में एक अकेला है।
जड़ से उखाड़ बगल में दाबा, ऐसा एक पहेला है।।[/alert-announce]
[alert-announce]8. एक मुर्गा चश्म दीदम, चलते चलते थक गया।
लाओ चाकू काटें गर्दन, फिर से चलने लग गया।।[/alert-announce]
[alert-announce]9. कच्चे में अच्छे लगें, गदरे अधिक मिठाए।
वे जीव कैसे होवेंगे, जो पके में करुवाय।।[/alert-announce]
[alert-announce]10. बिन पर का एक पक्षी मेरा, घाट के भीतर करे बसेरा।
उस पक्षी के हाँथ न पाँव, पक्षी का सा वाका नाम।।[/alert-announce]
[alert-announce]11. एक नार देखी न्यारी, भीतर कपडा ऊपर उघारी।
अपने काम की बड़ी सयानी, और के हाँथ से पावे पानी।।[/alert-announce]
[alert-announce]12. हरा हाँथ में चोला मेरा, मुह में होता लाल।
बड़े चाव से खाते मुझको, यह है मेरा हाल।।[/alert-announce]
[alert-announce]13. आदि मिटाए आदमी, अन्त मिटाए तीर।
मध्य मिटाए दिन रहा, नाम बताओ वीर।।[/alert-announce]
[alert-announce]14. सर काटो तो गर बन जाऊ, धड काटो तो मर मैं जाऊ।
कटे पैर तो मग कहलाऊ, कैसे तुमको नाम बताऊ।।[/alert-announce]
[alert-announce]15. काले मुँह की छोटी नारी, उसके वश में दुनिया सारी।[/alert-announce]
[alert-announce]16. दुबला पतला खाली हाँथ, चलता है सच्चाई के साथ।
पहन लंगोटी निकला घर से, भीड़ हो गयी गया जिधर से।।[/alert-announce]
[alert-announce]17. चढ़े नाक पर और पकडे कान, कहो कौन है वह शैतान।[/alert-announce]
[alert-announce]18. देखा एक जानवर काला, काले वन में डेरा डाला।
किन्तु लाल पानी पीता है, उसको पीकर ही जीता है।।[/alert-announce]
[alert-announce]19. एक पीला एक लाल दिखाय, दोनों एक ही नाम कहाय।
एक मध्यम एक तेज़ जनाय, जानते हो तो दीजो बताय।।[/alert-announce]
[alert-announce]20. एक सींग की गाय, जितना खिलाओ उतना खाय।[/alert-announce]
उत्तर (Answers):
[alert-success] 1.सजा हुआ हांथी 2. चना 3. चन्द्रमा 4. मोर 5. गिरगिट 6. किताब 7. मटर का पौधा 8. पेंसिल 9. आदमी की तीनों अवस्था 10. गले का काग 11. दाबात 12. पान 13. वानर(बन्दर) 14. मगर (मगरमच्छ) 15. कलम 16. महात्मा गाँधी 17. चश्मा 18. जूं (सर में होने वाला कीड़ा) 19. बर्र 20. चक्की [/alert-success]
सच मे अमेजिंग पहेली का कलेक्शन है ये तो